छात्राओं से छेड़खानी मामला: बीजेपी ने सरकार को घेरा, कहा- बेटियों को किया जा रहा टारगेट

छात्राओं को धमकी देने पर भाजपा नेता नाराज

रांची : राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके के ओरमांझी प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय में

छात्राओं से छेड़खानी मामले पर भाजपा नेताओं ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

सरकार को घेरते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण से

अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है. स्कूल में एक समुदाय के युवकों द्वारा

छात्राओं से ऐसा व्यवहार करने की घटना हैरान करने वाली है.

ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण देने से इनका मनोबल बढ़ रहा है.

यह राज्य में ध्वस्त कानून व्यवस्था की पोल खोलती है.

सीएम ऐसे मामले में कटोर कदम उठाएं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य में सरकार मदहोश,

कानून व्यवस्था बदहवास है. झारखंड में तुष्टीकरण की आग रोज

नए-नए स्वरूप धारण कर रही है, जिसे राज्य सरकार का मौन समर्थन प्राप्त है.

गुंडागर्दी की नहीं थम रही घटनाएं- प्रतुल शाहदेव

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में गुंडागर्दी की घटनाएं नहीं थम रही है.

लगातार कुछ कुंठित मानसिकता वाले युवक बेटियों को टारगेट कर रहे हैं,

लेकिन हेमंत सरकार कुछ नहीं कर रही है. सरकार को ऐसे मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

छात्राओं से छेड़खानी मामला: राज्य में बेटियों को किया जा रहा टारगेट- रघुवर

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में बेटियों को लगातार टारगेट किया जा रहा है.

यहां कि हिम्मतवाली हेमंत सरकार सो रही है. झारखंड में लगातार कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

इसके बावजूद हेमंत सरकार सोई हुई है. राजय में हर दि बेटियों को टारगेट किया जा रहा है.

छात्राओं से छेड़खानी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

ओरमांझी प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय में छात्राओं से छेड़खानी करने के

चार आरोपियों को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.

इन्हें ओरमांझी के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों में मुजम्मिल अंसारी, फिरदौस अंसारी, जमील अंसारी और तौफीक अंसारी शामिल हैं. जबकि एक आरोपी सुहैल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

आरोपी तौफीक अंसारी एक प्रतिष्ठित स्कूल की 11वीं का छात्र है. शेष सभी आरोपी रंग-रोगन का काम करते हैं. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी अक्सर स्कूल की दीवार फांदकर घुस जाते थे. छात्राओं से छेड़खानी करते थे. रोक-टोक करने वालों को भी धमकी दिया करते थे.

छात्राओं से छेड़खानी मामला: क्या है पूरी घटना

पांच सितंबर को स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान आरोपी स्कूल में घुस गए. छात्राओं से छेड़खानी करने लगे. स्कूल के लिपिक आशीष महतो ने आरोपियों को मना किया तो आरोपियों ने पिस्टल निकाल ली और उन्हें जाने से मारने की धमकी दी. छात्राओं को उठा लेने की धमकी दी. लिपिक ने ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Share with family and friends: