हथियार लहराकर शिक्षकों को भी दी थी धमकी, एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
रांची : दोस्ती करो नहीं तो स्कूल से उठा लेंगे- राजधानी रांची के ग्रामीण इलाके के ओरमांझी प्रोजेक्ट
प्लस-टू उच्च विद्यालय में छात्राओं से छेड़खानी करने के चार आरोपियों को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. इन्हें ओरमांझी के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया.
गिरफ्तार आरोपियों में मुजम्मिल अंसारी, फिरदौस अंसारी, जमील अंसारी और तौफीक अंसारी शामिल हैं.
जबकि एक आरोपी सुहैल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

आरोपी तौफीक अंसारी एक प्रतिष्ठित स्कूल की 11वीं का छात्र है.
शेष सभी आरोपी रंग-रोगन का काम करते हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.
पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी अक्सर स्कूल की दीवार फांदकर घुस जाते थे.
छात्राओं से छेड़खानी करते थे. रोक-टोक करने वालों को भी धमकी दिया करते थे.

दोस्ती करो नहीं: हथियार लहराकर लड़कियों को धमकाया
बताया जाता है कि स्कूल में मुस्लिम युवकों ने हथियार लहराकर लड़कियों को दोस्ती करने के लिए धमकाया. युवकों ने कहा- दोस्ती कर लो, नहीं तो उठा ले जाएंगे. बताया जाता है कि इसका विरोध करने पर स्कूल के छात्रों से मारपीट भी की गई. लड़कियों ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी. घटना के बाद शनिवार को स्कूल कैंपस में बैठक हुई.
दोस्ती करो नहीं: घटना के बाद स्कूल में हुई बैठक
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पदाधिकारी और स्कूल के शिक्षक शामिल हुए. इसमें छात्राओं से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई. उसके बाद मामले की पूरी जानकारी ओरमांझी थाने को दी गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
एसआईटी ने दबोचा
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इधर मामले को लेकर ग्रामीणों में उबाल है. ग्रामीणों का कहना है कि छेड़खानी करने वाले आरोपियों को प्रशासन सजा दिलाए. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी ने एसआईटी बनाई थी. सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में इंस्पेक्टर व एसआई थे. एसआईटी ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. मोबाइल लोकेशन के आधार आरोपियों को दबोच लिया.
दोस्ती करो नहीं: क्या है पूरी घटना
पांच सितंबर को स्कूल में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान आरोपी स्कूल में घुस गए. छात्राओं से छेड़खानी करने लगे. स्कूल के लिपिक आशीष महतो ने आरोपियों को मना किया तो आरोपियों ने पिस्टल निकाल ली और उन्हें जाने से मारने की धमकी दी. छात्राओं को उठा लेने की धमकी दी. लिपिक ने ओरमांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.