कैमूर: कैमूर में शुक्रवार को स्नान के क्रम डूबे बच्चे का शव करीब 20 घंटे बाद बरामद कर ली गई है। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही परिजनों में भी कोहराम मच गया। घटना कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की है जहां शुक्रवार की दोपहर स्नान करने के दौरान जयपुर गांव निवासी दुखी जायसवाल का 11 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार डूब गया था।
बच्चे के डूबने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश जारी की। करीब 20 घंटे की तलाश के बाद घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर अकोढ़ी मेला गांव से बरामद किया गया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि शुक्रवार को तीन बच्चे नहाने के लिए गये थे जहां स्नान के दौरान एक छोटा बछा डूब गया था।
यह भी पढ़ें – मधुबनी में CM ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, प्रगति यात्रा में की घोषणाओं पर काम शुरू…
बच्चे के डूबने की खबर के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे बच्चे की तलाश शुरू की गई। करीब 20 घंटे बाद बच्चे को घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर अकोढ़ी गांव से बरामद किया गया। फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ग्रामीण सड़कों के निर्माण में 7 सालों की होगी मेंटेनेंस पॉलिसी, मंत्री ने कहा…
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट