धनबाद : झरिया के बिहार बिल्डिंग के समीप 11 हजार बिजली के तार की चपेट मे आने से एक ही परिवार के 5 लोग झुलस गए. बता दें कि बिल्डिंग के बॉलकनी से लोहा का पाईप11 हजार बोल्ट के तार मे सटने से हादसा हुआ. जिसमें सभी की इस्थिति नाजुक बनी हुई है. घायलो को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों को धनबाद SNMMCH रेफर किया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. घटना की सूचना पर झरिया थाना पुलिस और झरिया सीओ मौके पर पहुंचे. बता दें कि इससे पूर्व बैंक मोड़ में जर्जर तार गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे. घटना को लेकर स्थानीय लोगो में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश हैं.
रिपोर्ट : राजकुमार