पूर्वी चंपारण: चंपारण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है। चंपारण को विकसित बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई घोषणाएं की और योजना बना कर उस पर विकास का काम भी करवाया। सीएम नीतीश ने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी को बापूधाम के नाम से विकसित करने की घोषणा की थी और करोड़ों रूपये खर्च भी किया लेकिन बापूधाम के रूप में बना पार्क अब बदहाली के आंसू बहा रहा है।
देखरेख के अभाव में यह पार्क बदहाल होता जा रहा है। पार्क में महात्मा गांधी की कई तस्वीर और प्रतिमा भी लगाई गई है लेकिन यह पार्क जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। यहां लगे पेड़ पौधे भी सूखने लगे हैं। पार्क में लगे कीमती चीजें भी अब टूटने और झड़ने लगी है। पार्क के बीच में एक तालाब बना कर उसमें महात्मा गाँधी की प्रतिमा स्थापित की गई वहां भी कचड़े का ढेर लगता जा रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Land for Job Case : लालू यादव और तेजस्वी यादव के समन पर फैसला टला, सितंबर में तारीख तय…
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
Bapudham Park Bapudham Park
Bapudham Park