छिपकली गिरा पानी पीने से परिवार के चार सदस्यों की हालात बिगड़ी

गुमला: जिले में छिपकली गिरा पानी पीने से एक परिवार के चार सदस्यों की हालात बिगड़ी है. मामला सदर थाना क्षेत्र के खोरा पतराटोली गांव के रहनेवाले बैजनाथ सिंह का है. जहरीला पानी पीने से बैजनाथ सिंह (45), पत्नी ललिता देवी (42), बेटा उदय सिंह (16) और बेटी गायत्री कुमारी (14) की हालात बिगड़ी. घटना की जानकरी देते हुये बैजनाथ सिंह ने बताया कि घर मे बर्तन में पानी भरकर रखा हुआ था. उस पानी को घर के सभी चारों लोगों ने पिया जिसके बाद उस पानी से खाना भी बनाया गया. जिसके बाद अचानक से पत्नी गायत्री देवी की हालत बिगड़ने लगी. जिसे देखकर परिजनों की नजर पानी रखे बर्तन पर गई. तब उन्होंने देखा कि उस पर छिपकली गिर कर मारी हुई है. जिसके बाद धीरे-धीरे सभी चारों लोगों को शरीर में दर्द होने लगा. उसके बाद बगल के ग्रामीणों के सहयोग से चारों लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा है.

 

Share with family and friends: