पूर्णिया: पूर्णिया जेल में दो वर्षों से बंद एक कैदी की अचानक तबियत खराब होने पर जेल प्रशासन ने पूर्णिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया है। मामले की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जेल में मारपीट का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि बंदी के शरीर पर चोट के कई निशान हैं जिससे यह साफ है कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। मारपीट के बाद उसका इलाज भी समय से नहीं करवाया गया लेकिन जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो फिर जेल प्रशासन ने जीएमसीएच में भर्ती कराया है।
वहीं मामले की सूचना पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी जीएमसीएच पहुंचे। पप्पू यादव ने कैदी और उसके परिजनों से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धमदाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर बलुवा निवासी कैलाश मंडल दो वर्षों से जेल में बंद हैं। उन्हें झूठा केस में फंसा कर जेल भेजा गया है। अब जेल में उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई है। पप्पू यादव ने कहा कि कैदी की इंजुरी रिपोर्ट जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट से मांगा है फिर उसके परिजनों से पुलिस पर मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
यह भी पढ़ें- Banker से लूट मामले में 1 बदमाश गिरफ्तार, दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है पुलिस
पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट
Purnea Jail Purnea Jail Purnea Jail
Purnea Jail