बोकारो : सेल के वाटर प्लांट के निर्माण कार्य अनिश्चितकाल के लिए ठप – बोकारो जिले में सेल प्रबंधन और विस्थापित आमने-सामने आ गए हैं. जमीन के मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर विस्थापित सेल प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई करने के मुड में आ गए हैं.
सेल के वाटर प्लांट के निर्माण कार्य अनिश्चितकाल के लिए ठप
बोकारो स्टील प्रबंधन के खिलाफ नियोजन और जमीन की मुआवजा की मांग को लेकर पचोरा गांव के विस्थापितों ने सेल के वाटर प्लांट के निर्माण कार्य को अनिश्चितकाल के लिए काम को बन्द कराते हुए ठप कर दिया. विस्थापितों की माने तो अभी तक जमीन का मुआवजा और नियोजन नहीं मिला है. विस्थापितों की मांग है कि जब तक उनकी जमीन की सही भुगतान और उनको सेल प्रबंधक नियोजन नहीं देते हैं तब तक विस्थापित अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
विस्थापितों ने कहा है कि बोकारो के डीसी से लेकर जिला के हर अधिकारियों का चक्कर काट चुके हैं. अब उनका मामला झारखंड के हाई कोर्ट में चल रहा है. यह मामला विधानसभा में भी उठा था. हाई कोर्ट ने इस मामले के संज्ञान को लेकर सेल को यह निर्देश दिया गया था कि काम को अभी स्थगित कर दिया जाए, जब तक हाई कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता तब तक काम सुचारू रूप से बंद रहेगा.
सेल के वाटर प्लांट के निर्माण कार्य अनिश्चितकाल के लिए ठप
विस्थापितों ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट में मामला अभी चल ही रहा है और कोर्ट का अभी कुछ निर्णय ही नहीं आया है. सेल प्रबंधन वाटर प्लांट के कार्य को जोर-शोर से कराने में जुटे हुई है. सेल के इसी रवैया के खिलाफ विस्थापितों ने अपने जमीन की मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर निर्माण कार्य को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करवाया है और विस्थापित अपने पूरे परिवार के साथ वहीं पर धरने पर बैठ गए हैं.
रिपोर्ट : चुमन कुमार
टीबीग्रस्त बेबस मां ने अपने दूधमूंहे बच्चे को 5 हजार में बेचा
Water Plant Business: 5 लाख लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, पहले दिन से होने लगेगी मोटी कमाई