जदयू नेता सह सांसद पति अजय सिंह की गाड़ी से बुजुर्ग को लगा धक्का, टूटी पैर की उंगली
सीवान : काफिला बढ़ता गया और बुजुर्ग छटपटा रहा- जिले के सांसद कविता सिंह के
पति अजय सिंह के काफिले की एक गाड़ी से बुजर्ग को धक्का लग गया.
जिसमें बुजुर्ग के पैर की तीन उंगली टूट गई.
घायल व्यक्ति हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के टरवा गांव निवासी सुनरिका राम है.
घायल व्यक्ति ने बताया कि वह अपने गांव टरवा परसा में था,
तभी टरवा गांव में एक सादी समारोह में शामिल होने के बाद
सांसद पति अजय सिंह का काफिला निकला जिसमे चार गाड़ियां शामिल थी.
घायल बुजुर्ग का नहीं लिया सूध
बताया जाता है कि तीन गाड़ी पार हो गई, लेकिन चौथी गाड़ी बुजुर्ग की पैर पर चढ़ गई. जिसके बाद वह घायल होकर वहीं गिर गये. लेकिन अजय सिंह का काफिला नहीं रूका. घायल व्यक्ति का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य हसनपुरा में कराया गया. जहां डॉक्टर से बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया है. लेकिन सांसद या सांसद पती घायल व्यक्ति की सूध लेने नहीं पहुंचे.
बताते चलें कि ये वही अजय सिंह हैं, जो आज कल हनुमान चालीसा हिदुस्तान में और अज़ान पाकिस्तान में होगा बयान देखर मीडिया में छाए हुए हैं. अब देखना होगा कि इस बुजुर्ग घायल व्यक्ति की मदद कौन करता है.
रिपोर्ट: विजय
Highlights


