पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड के पास एक युवक जैसे ही पेशाब करने जा ही रहा था की उस पर गोली चली। वह बैठकर जान बचाया। अपराधियों को खदेड़कर लोगों ने पकड़कर जमकर कुटाई कर दी। स्थानीय वहीं अपराधी का पिस्टल भी लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया और प्रशासन को सूचना दिया गया। जबतक अगमकुआं थाना की टीम मौके पर पहुंचती तबतक अपराधी भाग चुका था। अपराधी ने लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
आपको बता दें कि जिस पर गोली चली थी वह युवक ने कहा कि मैं जैसे ही पेशाब करने गया उसने मुझ पर गोली चला दिया। मैं बैठकर जान बचाया। पुलिस का कहना है कि मामला क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। दिनदहाड़े गोली चलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। वहीं जिस युवक पर गोली चली वह प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वहीं प्रशासन तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि कहीं नशीले पदार्थ के चक्कर में तो यह घटना को अंजाम नहीं दिया गया। तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। वहीं प्रशासन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है। वहीं अपराधी का एक कट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़े : सड़क दुर्घटना में गाड़ी से कुचलकर SIS गार्ड की मौत
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट