पटना सिटी : पटना सिटी इलाके में अपराध घटना का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश तो कर रही है, गिरफ्तारियां भी हो रही है लेकिन अपराधी के हौसले बुलंद हैं। प्रशासन के लिए चुनौती की बात है। आज अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में अपराधियों ने राहगीर प्रिंस कुमार को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर उनके मोबाइल और नगदी रुपए लूट लिया। यह घटना आज यानी गुरुवार सुबह की है।
Highlights
4 दिन पहले भी हुई थी घटना, पकड़े गए थे 3 अपराधी
आपको बता दें कि चार दिन पहले भी इस तरह की घटना हुई थी। जिसमें तीन अपराधी पकड़े गए थे और कुछ सामान बरामद हुए थे। आज फिर इस तरह के अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया और प्रिंस कुमार को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया। साथ ही अपराधियों ने उनके मोबाइल और अन्य सामान लूटकर भागते बने। प्रिंस ने बताया कि लखनऊ से मैं पटना अपने घर आ रहा था। भूतनाथ रोड के स्टेट बैंक एटीएम के पास में एक अपराधी आया और पिस्टल लिए था, मैं घबरा गया। उसने पिस्तौल के बल पर लूटपाट किया और उसके बट से हमारे सर पर वार किया और भाग खड़ा हुआ। राहगीर ने कहा कि हम अगमकुआं थाना को लिखित शिकायत करने जा रहा हूं।
यह भी देखें :
गुस्से में स्थानीय लोग, कहा- कुछ ज्यादा ही बढ़ गए हैं अपराधिक घटनाएं
स्थानीय लोगों में इस बात का आक्रोश है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अपराधी यहां खुले रूप से घूम रहे हैं। अपराधी के हौसले बुलंद हैं। इसलिए हमलोग में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस प्रशासन तुरंत ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाएं। प्रशासन से इन लोगों ने मांग किया कि अपराधी को अविलंब गिरफ्तारी किया जाए। उनका कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़े : 55 साल की महिला ने मोबाइल के लिए दे दी जान
उमेश चौबे की रिपोर्ट