Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

 हथियार के बल पर घर में घुसे डकैत, घर के मालिक को मारी गोली, 85 हजार नकदी समेत ज्वेलरी की लूट की

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप

टुंडी: धनबाद जिले के टुंडी ब्लाॅक के कटनियां गांव में राशन दुकानदार के घर बीती रात डकैती हुई. रात 2ः30 बजे करीब 15 डकैत हथियार के बल पर शंकर सिंह नामक राशन दुकानदार के घर में धावा बोल कर वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने घर के मालिक को गोली मारकर लगभग 85 हजार नकद और 450 ग्राम चांदी की ज्वेलरी लूट लिए. घायल घर के मालिक ने बताया कि डकैतों ने सेंधमारी कर घर के अंदर प्रवेश किया. सबसे पहले हथियार के बल पर कब्जे में लिया. इसी बीच डकैतों से भिड़त हो गई. इस क्रम में काफी उठापटक भी हुई. जिसके बाद डकैतों ने उन पर गोली चला दी. गोली जांघ में लगी. उन्हें घायलावस्था में धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. थानेदार अनिल कुजूर ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

 

 

 

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...