Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

मधेपुरा: मधेपुरा सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में विवाहिता ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. मृतका की बड़ी बहन रतनी देवी ने मृतका के सास और पति पर हत्या का आरोप लगाया है. रतनी का कहना है कि मृतका को ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर फंदे से लटकाया है. उन्होंने बताया कि मृतका का विवाह छह माह पहले मधेपुरा के नगर परिषद् क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के रामू राय के इकलौते पुत्र वीरेंद्र राय से हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी. मृतका का नाम ममता बताया जा रहा है. जिसका ननिहाल मूरलीगंज थानाक्षेत्र के हरिपुर कला पंचायत अंतर्गत तीन कोनमा गांव बताया जा रहा है.

मृतका के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी के बाद से ममता को दहेज के नाम पर दो लाख रूपए के लिए निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसे लेकर ममता ने ममता ने माइके के लोगों को अवगत कराया था. दहेज की राशि प्राप्त न होने की स्थिति में ससुराल पक्ष के लोग ममता के साथ मारपीट किया करते थे. जिसे लेकर यह घटना घटी है.

वहीं ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उनपर लगाया गया आरोप है. ममता ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की, इसके संबंध में उन्हें कोई उचित जानकारी नहीं है.

लेकिन मृतका की बड़ी बहन रतनी देवी ने ससुराल पक्ष के ममता की सास और पति पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले हत्या और आत्महत्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

मामले की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल स्थानीय लोगों ने मधेपुरा थाना को अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है.

इस संबंध में मधेपुरा पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जिसे लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी को घटनास्थल की जानकारी लेने का आदेश दिया गया है. इस मामले में अनुसंधान के बाद आगे की जानकारी दी जा सकेगी.

रिपोर्ट- राजीव रंजन

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe