Monday, September 29, 2025

Related Posts

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

मधेपुरा : बिहारीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसिया-बभनगामा के समीप एसएच-91 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

मृतक की पहचान घनश्याम ठाकुर के बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है

मृतक की पहचान पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक वार्ड नंबर-13 निवासी घनश्याम ठाकुर के बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह घर से बाइक लेकर बिहारीगंज जाने के लिए निकला था। इसी दौरान तुलसिया-बभनगामा के समीप एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को वहीं छोड़कर भाग गया।

1 26 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

445 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद डायल 112 और बिहारीगंज थाने को घटना की सूचना दी गई लेकिन पुलिस पौने घंटे बाद वहां पहुंची। जिसके बाद घायल को बिहारीगंज अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती तो मृतक की जान बच जाती। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को एसएच पर रखकर सड़क जाम कर दिया है। पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है।

33 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

ये बी पढ़े : जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट, युवक जख्मी, वीडियो Viral

रमण कुमार की रिपोर्ट

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe