नवादा : नवादा जिले कि रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत स्थित बड़की आहर में बुधवार की सुबह आठ बजे मूर्ति विसर्जन करने गए एक 19 वर्षीय युवक की मौत पानी में डूबने से हो गई। मृतक की पहचान लेंगुरा गांव निवासी महेंद्र राजवंशी के मंझले पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर मौजूद मृतक के पिता ने कहा कि कल तीज पर्व था और घर में पीढ़ा पर महादेव-गौरा की प्रतिमा घर में स्थापित किया गया था। बुधवार की सुबह पूजन के बाद गांव के कुछ बच्चों के साथ उनका पुत्र मूर्ति विसर्जन के लिए बड़की आहर में बने सीढ़ी घाट के समीप आया था। मूर्ति विसर्जन के दौरान बेटे का पैर मिट्टी के कीचड़ में फंस गया और डूबे रहने से उसकी मौत हो गई।
मूर्ति विसर्जन के लिए गए बच्चों द्वारा गांव आकर हल्ला किए जाने ग्रामीणों को जानकारी हुई – मुखिया प्रतिनिधि
वहीं लेंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय राम ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के लिए गए बच्चों द्वारा गांव आकर हल्ला किए जाने ग्रामीणों को जानकारी हुई। सूचना पर गांव के ही जितेंद्र राजवंशी व अर्जुन राजवंशी ने शव को आहर से निकाला। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दिया गया है। वहीं समाजसेवी शिव शंकर कुमार ने बताया कि मृतक संतोष कुमार अपने परिवार का सहारा था। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
युवक के पानी में डूबने से हुई मौत – थानाध्यक्ष राजेश कुमार
इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि एक युवक के पानी में डूबने से हुई। मौत की सूचना पर थाने में पदस्थापित एएसआई सुरेंद्र राम को सशस्त्र बल एवं चौकीदार कृष्णनंदन प्रसाद को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही बताया कि अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी देखें :
मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत की सूचना मिली है – अंचलाधिकारी मो. गुफरान
इस बाबत अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत की सूचना मिली है। मृतक के युवक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं थाना में दर्ज प्राथमिकी के बाद सरकार के द्वारा आपदा के तहत मिलने वाली चार लाख रुपए के मुआवजे की राशि आश्रितों को देने को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़े : नवादा में मॉब लिंचिंग, डायन बताकर भीड़ ने मारपीट कर पति कर दी हत्या, पत्नी गंभीर…
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights