कटिहारः प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों ने मचाया जमकर हंगामा किया. समेली प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान मामले को गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण दोनों की मौत हो गई. परिजनों के हंगामे को देखते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य केंद्र छोड़कर फरार हो गए. उधर परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटना पर विरोध जताते हुए NH31 को जाम कर दिया है. सूचना पर पोठिया थाना पुलिस ने समझाकर रोड जाम को हटवाया.
रिपोर्ट- श्याम