उपायुक्त ने SNMMCH का किया निरीक्षण, अस्पताल की साफ-सफाई और मरीजों का जाना हाल

धनबादः उपायुक्त वरुण रंजन ने आज SNMMCH का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल के सभी वार्डों को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साफ सफाई और मरीजों के हाल-चाल को जाना. उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही धनबाद में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को मरीजों के लिए जल्द ही खोल दिया जाएगा.

डॉक्टर के साथ हुई मीटिंग

इसके कंस्ट्रक्शन का ज्यादातर काम कंप्लीट कर लिया गया है. साथ ही इसकी एक रिपोर्ट झारखंड सरकार को सौंपी जाएगी. जांच के लिए रिक्वायरमेंट लगाए जा रहे हैं. बिजली-पानी समेत सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के साथ एक मीटिंग भी की गई. मीटिंग में डॉक्टर के साथ कई पहलुओं पर वार्ता हुई.

साफ-सफाई और अस्पताल की व्यवस्था से दिखे संतुष्ट

वहीं अस्पताल सुपरीटेंडेंट अनिल कुमार ने बताया कि आज उपायुक्त वरुण रंजन अस्पताल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने अस्पताल के कई वार्ड का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने साफ-सफाई और अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. उन्होंने बताया कि मरीजों के परिजनों को अलग से अस्पताल के समीप ही एक विश्राम गृह बनाया जा रहा है.
बिजली-पानी साथ मरीज के परिजनों के विश्राम के लिए बेड लगाए जायेंगे. जहां मरीज और उनके परिजनों को कोई असुविधा न हो.

Share with family and friends: