पटना : बिहार में शराबबंदी है। बावजूद इसके शराब तस्कर और नशेबाज किस कदर बिहार पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं यह बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बेगूसराय में हुए दारोगा की हत्या शराब कारोबारी ने कर दी। राजधानी पटना में भी सुख नशे के आदि युवकों की तादाद बढ़ती जा रही है। पुलिस को किस कदर ऐसे स्मैक ईयर से होकर गुजरना पड़ता है इसकी बांनगी भी देखने को मिल रही है। तीन-तीन पुलिस वाले साथ ही आसपास के लोग भी पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बावजूद नशेबाज छुड़ाने में कामयाब हो जाता है। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस उसे अपनी बाइक पर बैठाकर ले गई है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट



































