पटना: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर पूरे देश की राजनीति में तूफान मचा हुआ है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भारी हंगामा के बीच संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया फिर विधेयक को जेपीसी के पास भेज दिया गया। मामले को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की सरकार पर हमलावर है। मामले में प्रेस वार्ता करते हुए बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल जब से सामने आया है अल्पसंख्यक समाज में भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है।
सरकार ने खुद ही अच्छी पहल की है और बिल को जेपीसी में भेज दिया है। समिति अब इसकी गहराई से अध्ययन करेगी और सारी आशंकाओं और भ्रम का समाधान होगा। जदयू नीतीश कुमार के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मामलों को संवेदनशीलता के साथ देखती है। अल्पसंख्यकों को भरोसे में लेना चाहिए और उनकी शंकाओं का समाधान करना चाहिए। बिहार में अल्पसंख्यक की शिक्षा और आर्थिक सुधार के लिए सरकार प्रयासरत है।
छात्र अब आगे जा रहे हैं, अल्पसंख्यक समाज की माली हालत सुधर रही है। सरकार का ये अच्छा कदम है। मंत्री विजय चौधरी ने राजद को चुनौती दी कि वे बता दें कि अल्पसंख्यक समाज के हितों के लिए जो नीतीश कुमार ने योजनाएं चलाई है उससे बेहतर किसी ने किया हो। मंत्री विजय चौधरी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर कहा कि छूटी गाड़ी को पकड़ने जैसी स्थिति में है। केंद्र ने बिहार को विशेष पैकेज दिया है।
डबल इंजन की सरकार का असर दिख रहा है। वहीं उन्होंने बिहार की नदियों में बढ़ते जलस्तर को लेकर कहा कि सबसे अधिक पानी सोन नदी से आ रहा है। लगातार बारिश के कारण ऐसी हालत है, कोशी में भी जल स्तर बढ़ रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी चौकसी बरत रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- NDA को अहसास हो गया है कि विपक्ष कितना ताकतवर है- RJD
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Double Engine Double Engine Double Engine Double Engine
Double Engine