सम्राट ने कहा- जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पार करना है 400

सम्राट ने कहा- जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पार करना है 400

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज ‘ मोदी जी के चर्चा चाहू ओर सखिया’ एल्बम का विमोचन (लांच) किया। भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि इस एलबम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 सालों के कार्यों को गीत में पिरोया गया है। उन्होंने कहा कि इस गीत में यह भी बताया गया है कि इस बार 400 पार करना क्यों जरूरी है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि पिछले 10 सालों से सरकार को 400 सांसदों का समर्थन मिलता रहा है, लेकिन इस बार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एनडीए को 400 पार करना है। इस कार्यक्रम में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण सिंह, प्रभारी कंवलजीत सिंह, पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी, मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सह प्रभारी सूरज पांडेय और अमित प्रकाश बबलू उपस्थित रहे।

भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्ण भारत, विकसित भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना देख रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह गीत भी उसमे अपना योगदान देगा। कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक सिंह ने बताया कि विनय बिहारी एवं वरुण कुमार सिंह द्वारा रचित रानी सिंह एवं अमर आनंद द्वारा गाए गए इस गीत के म्यूजिक डायरेक्टर रंजय बावला जी है जबकि इसके निर्माता वरुण कुमार सिंह है।

उन्होंने बताया कि इस एल्बम में तीन गाने हैं। जिसके बोल ‘मोदी जी के चर्चा चहू ओर सखिया सवे पार्टी में छीई भाजपा वेजोर सखियां’, ‘अब चाहू तरफ बिजली जरता रोड सुंदर भाईल गाड़ी चलता घरे घरे गैस, मिलल मन हरसाईल फुलवा नियन दिल खिलत रही कमल के बटन दबा दअ की सुविधा मिलत रही’ और ‘मोदी जी के होता जय जयकार सैया जी एनडीए के बनी सरकार सैंया जी’ है।

यह भी पढ़े : ‘अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने के बाद सीतामढ़ी में मां जानकी भी भव्य मंदिर में होंगी स्थापित’

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: