Friday, September 26, 2025

Related Posts

उत्पाद व मद्य निषेध विभाग को मिली बड़ी सफलता, ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद व मद्य निषेध विभाग को मिली बड़ी सफलता, ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

आरा : बिहार में विधानसभा चुनाव एवं दशहरा पर्व को देखते हुए जिलापदाधिकारी भोजपुर के आदेश पर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहनं जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की एक 12 चक्का ट्रक से भरी मात्रा में विदेशी शराब हरियाणा से लाया जा रहा है।

बक्सर-पटना फोरलेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक को रोका गया

छापेमारी के क्रम में बक्सर-पटना फोरलेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की जांच करने पर ट्रक के डाले में रखे सड़े-गले प्याज के नीचे छिपा कर रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। छापेमारी में imperial Blue grain whisky 375 ml का 1296 पीस, Mc dowell’s no. 01 Deluxe Whisky 750 ml का 2232 पीस, कुल 3528 पीस में 2160 लीटर जब्त किया गया। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 25 लाख के करीब आंका गया। जब्त शराब को हरियाणा से पूर्णिया ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा और सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार शामिल थे।

ये भी पढ़े :  Bhojpur: लहरपा कांड सरकार की नाकामी, तेजस्वी ने राजद के कार्यकर्ताओं से की अपील…

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe