The Family Man season 3 आखिरकार चार साल के इंतजार के बाद 21 नवंबर को रिलीज हो गई है. यह शो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इस नए सीजन में मनोज बाजपेयी की लड़ाई जयदीप अहलावत के साथ दिखाई गई है. इस नए सीरीज की खास बात यह है कि इसमें फर्जी सीरीज के साथ क्रॉसओवर दिखाया गया है. इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही सभी दर्शक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार अब द फैमिली मैन 3 लॉन्च हो गई है और सभी दर्शक इसे देख भी रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी जाहीर कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं फैंस को द फैमिली मैन की तीसरी सीजन कैसी लगी.
The Family Man season 3: दर्शक का रिव्यू 50-50
मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ किसी दर्शक को अच्छी तो किसी दर्शक को खराब लगा है. कुछ दर्शकों का कहना है कि इस बार का सीजन बहुत बोरिंग है. इस सीजन में पहले के सीजन के जैसा मजा नहीं है. एक दर्शक ने द फैमिली मैन 3 को देखने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर पोस्ट करते हुए रिव्यू किया है. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दर्शक ने कहा कि यह नई सीरीज और भी बेहतर हो सकती थी. इस नए सीरीज में श्रीकांत तिवारी ने वांटेड मैन के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है. मगर देखा जाए तो फैमिली मैन के रूप में थोड़ा फीका पड़ गए. अपने विचार को आगे रखते हुए उन्होंने कहा कि राज और डीके यूनिवर्स और कैमियो शानदार था.

वहीं दूसरे दर्शक ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर जाहीर करते हुए कहा, ‘राज और डीके आपने हमारे पसंदीदा सीरीज में क्या कर दिया. आपने वही कहानी का आधार लिया- भारतीय सरकार और भारतीय एजेंसियां किसी भारतीय मूल की प्राइवेट संस्था के खिलाफ लड़ती हैं- जैसे पठान, स्पेशल ऑप्स और ऐसे ही और. वह रॉनेस कहां है? निराश हूं.’ एक और यूजर ने ट्वीट किया, ‘बहुत बोरिंग. न तो सस्पेंस, न ड्रामा, न थ्रिल, सिर्फ औसत एक्टिंग. सीजन 3 देखकर ऐसा लगा जैसे खींचा गया हो और कहानी के नाम पर कुछ भी नहीं है. 6 घंटे बर्बाद और उम्मीदें खत्म. शक है कि इस गड़बड़ी के बाद वे सीजन 4 का जोखिम भी उठाएंगे या नहीं.’

Dubai Air Show के दौरान क्षतिग्रस्त हुआ Tejas jet, पायलट की मौत
ये है ‘द फैमिली मैन 3’ की कहानी
तो चलिए हम आपको बताते हैं क्या है द फैमिली मैन के नए सीजन 3 की स्टोरी. द फैमिली मैन के नए सीजन 3 की शुरुआत नॉर्थ-ईस्ट में कई बम धमाके के साथ होती है. इसी बीच शो में श्रीकांत तिवारी की एंट्री होती है. शो में दर्शाता है कि श्रीकांत तिवारी के नए घर की गृह प्रवेश समारोह हो रही है. इस बीच श्रीकांत को उसके बॉस गौतम कुलकर्णी के साथ एक ने मिशन के लिए नॉर्थ ईस्ट जाना पड़ता है. नॉर्थ ईस्ट में उन पर हमला होता है, जिसमें श्रीकांत के बॉस गौतम कुलकर्णी की मृत्यु हो जाती है और श्रीकांत की जान बच जाती है. इसके साथ ही शो में बड़ा मोड आता है. शो में आगे दिखाता है कि अब खतरा केवल श्रीकांत पर नहीं बल्कि उसके फैमिली पर भी आ जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, प्रियमणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग अहम किरदारों में नजर आते हैं.
Highlights

