पश्चिम चंपारण: बॉलीवुड के Actor मनोज बाजपेयी इन दिनों अपने पैतृक गांव में हैं। अपने गृह क्षेत्र दौरा के दौरान गुरुवार को उन्होंने पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी से मुलाकात की। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने अभिनेता मनोज बाजपेयी का स्वागत किया। इस दौरान जिला एवं राज्य के विकास संबंधी चर्चाएँ हुई। जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान Actor ने जिलाधिकारी से अपने गृह पंचायत एवं जिले की समुचित विकास की मांग की।
यह भी पढ़ें – अब Waqf Board आदिवासियों और हिंदुओं की जमीन नहीं ले सकेगा…
जवाब में जिलाधिकारी ने उन्हें जिले में चल रही विकास कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि इन दिनों राज्य सरकार के पास राशि आवंटन की कोई कमी नहीं है और सभी विकास कार्यों को तेजी से कराया जा रहा है। इस दौरान Actor ने जिलाधिकारी के कार्यों की भी प्रशंसा की और विकास कार्यों को जन जन तक पहुँचाने की अपील भी की। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने जिले के विकास के लिए जिलाधिकारी को अपनी तरफ से पूरी तरह मदद का भरोसा दिलाया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के निवेशकों ने Bihar के औद्योगिक विकास में दिखाई रूचि, उद्योग विभाग की तरफ से…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट