Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

अपराधी और अतिक्रमणकारियों पर कानून का खौफ, पुलिस व महिलाओं के बीच नोक झोंक

मोतिहारी : अपराधी हो या अतिक्रमणकारी दिन प्रतिदिन उन लोगों के मन से कानून का खौफ लगातार कम होता दिख रहा है। वहीं मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत जानकी मठ स्थित अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर उग्र होकर महिलाओं ने अचानक नोक झोंक शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, प्रखंड के फुलवरिया में नागेंद्र प्रसाद व पारस प्रसाद के बीच जमीनी मामला चल रहा था।जिसमे जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया था।

अतिक्रमण हटाने के लिए CO कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस फुलवरिया पहुंची

अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस फुलवरिया पहुंची। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीपी जैसे ही तोड़ना शुरू किया तो एक पक्ष के द्वारा भारी नोक झोंक और धक्का-मुक्की किया गया। इस हमले में एक महिला पुलिस कांस्टेबल व पुरुष पुलिस के जवान घायल हो गए है। घायल महिला कांस्टेबल की पहचान सुगौली थाना में पदस्थापित जुली कुमारी व पुरुष पुलिस जवान विपीन कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जानकी मठ क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण किया गया था। न्यायालय के स्पष्ट आदेश के आलोक में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

यह भी देखें :

महिलाएं उग्र हो गईं और प्रशासनिक कार्रवाई का करने लगी विरोध

हालांकि, अतिक्रमण स्थल पर पहुंचते ही वहां की महिलाएं उग्र हो गईं और प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने लगी। अधिकारियों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद महिलाएं नहीं मानीं और देखते ही देखते हंगामा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक ईंट महिला कांस्टेबल जुली कुमारी और गृह वाहिनी रक्षक पुलिस बल विपीन कुमार घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़े : निबंधन कराने पहुंचे छात्रों को DRCC कर्मियों ने कर दी पिटाई

सोहराब आलम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe