Saturday, September 13, 2025

Related Posts

Festival खत्म और लोग लौटने लगे अपने काम पर, महाजाम में एंबुलेंस फंसने से गई मरीज की…

पटना: पर्व त्योहार के खत्म होते ही लोग अपने अपने काम के लिए लौटना शुरू कर दिए हैं। लोगों के अपने काम पर लौटने का नजारा शनिवार को बेगूसराय पटना को जोड़ने वाली राजेंद्र सेतु पर देखने को मिला। राजेंद्र सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंस कर शनिवार की शाम एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है कि जमुई के लाखोचक निवासी एक मरीज की मौत हो गई। मामले में मृतक मरीज के परिजनों ने बताया कि उन्हें साँस लेने में दिक्कत थी जिसके बाद एंबुलेंस से बेगूसराय इलाज के लिए लेकर जा रहे थे। जाम में एंबुलेंस काफी देर तक फंसा रहा जिसकी वजह से एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गया। ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि एंबुलेंस निकालने के लिए उन लोगों काफी मशक्कत की लेकिन जाम इस कदर था कि सफल नहीं हो सके।

Best GPS in India

बता दें कि शनिवार को बेगूसराय के सिमरिया गंगा घाट पर सैकड़ों की संख्या में लोग निजी वाहन समेत बसों से मुंडन करवाने और गंगा स्नान करने के लिए आये थे। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय प्रशासन जाम छुड़ाने की कोशिश तो करती रही लेकिन वाहनों की लंबी कतार के सामने प्रशासन की कोशिश फेल हो गई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  कल से शुरू होगी इंटर की Sentup Exam, पहली बार जारी किया गया है…
Festival Festival Festival

Festival

Highlights

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe