दशकों से जीर्णोद्धार की बाट जोह रहे रेजलीबांध तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास,बनेगा जिले का सिरमौर

धनबाद: लगभग 3 दशकों से जीर्णोद्धार की बाट जोह रहे धनबाद के गोविन्दपुर में अवस्थित अंग्रेजों के जमाने का बेहद खूबसूरत तालाब एक बार फिर से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा,क्योंकि 5 करोड़ की राशि से लघु सिंचाई विभाग इस तालाब का सौंदर्यीकरण करा रहा है।इसके लिए सांसद पशुपतिनाथ सिंह एवं विधायक इंदजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने रविवार को संयुक्त रूप से शिलान्यास किया मौके पर कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

अंग्रेजों के जमाने का रेजलीबांध तालाब 17 एकड़ की विशाल क्षेत्रफल में फैला हुआ है। पूर्व में इस तालाब में छठ व्रत एवं नौका विहार हुआ करता था लेकिन धनबाद केमिकल नामक फैक्ट्री के कारण धीरे-धीरे इसका पानी जहरीला होता चला गया और तालाब को पूरी तरह से गाद और जलकुंभियों ने घेर लिया। स्थानीय बाजार के कूड़ा करकट एवं अतिक्रमण इसके अस्तित्व पर संकट खड़ा कर दिया था। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में लगातार आवाज उठाए जाने के कारण सरकार ने DMFT फण्ड से जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी टेंडर के बाद अब शिलान्यास हो गया।अगर समय से  जीर्णोद्धार का काम हुआ तो यहां की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर यहां बाउंड्री वाल,जॉगिंग ट्रेक,पार्क,बच्चों के लिए झूले,कैफेटेरिया आदि का निर्माण सफलता पूर्वक कराया जाएगा।आने वाले समय मे यह एक बेहतर पिकनिक स्पॉट होगा।

Share with family and friends: