पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है दोनों टीम
लंदन : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला आज से शुरू हो रहा है। यह मैच लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। पांच मैचों की में सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ट्रेंट ब्रिज में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था। लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के नाम रहा था। लीड्स में तीसरा मैच इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को विश्वास है कि उनकी टीम वापसी करेगी।
भारतीय टीम का यहां रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। टीम इंडिया द ओवल (1936-2018) में अब तक 13 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 में उसे हार मिली है। इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ रहे और 1 मैच में उसे जीत मिली।
भारतीय टीम को यहां एकमात्र जीत साल 1971 में मिली। 1971 के उस मुकाबले की दूसरी पारी में बी एस चंद्रशेखर ने 38 रन देकर 6 विकेट झटके थे। टीम इंडिया यह मैच 4 विकेट से जीती थी। भारतीय टीम द ओवल में आखिरी टेस्ट मैच 2018 के दौरे में खेली थी।