धनबाद : रात के अंधेरे में फिर शुरू हुआ बालू से तेल निकालने का खेल

धनबाद:रात के अंधेरे में फिर शुरू हुआ बालू से तेल निकालने का खेल

धनबाद : डीसी एसएसपी का संयुक्त आदेश और चेक प्वाइंट का नही हो रहा असर

धनबाद : धनबाद में एनजीटी की रोक के बावजूद बड़े पैमाने पर बालू की तस्करी प्रतिदिन हो रही है। रात के अंधेरे में होने वाले इस तस्करी में अंचल एवं थाना स्तर के स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारीयों की भूमिका भी संदिग्ध है।

यह अलग बात है कि धनबाद उपयुक्त माधवी मिश्रा एवं एसएसपी हरदीप की जनार्दनन ने संयुक्त आदेश जारी करके कई जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को तैनात कर चेकप्वाइंट बना दिया है। लेकिन बालू तस्करी में शामिल माफिया पुलिस प्रशासन डाल-डाल तो वे लोग पात-पात चलते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के अंधेरे में 80 से 100 हाईवा एवं कई ट्रकों पर अवैध बालू लोड करके बेजरा एवं सिजुआ घाट से धनबाद शहर और आसपास के इलाकों में खपाया।

हालाकिं उपायुक्त के निर्देश पर परिवहन एवं खनन विभाग की टीम भी गस्त लगती रही, बावजूद उनके आंखों में धूल झोंककर बालू माफिया बालू अपने मकसद में कामयाब हो गयें।

रात के अंधेरे में ऐसे होता है खेला बेजरा और सिजुआ घाट से दिन में ही बालू तस्कर नदी से निकलवाकर बालू का भंडारण करवा लेते हैं और शाम ढलते ढलते वाहनों की एंट्री शुरू हो जाती है।

कीर्तन मंडल,सद्दाम और सिकंदर अंसारी की तिकड़ी के द्वारा तमाम वाहनों से 2200 रुपये प्रति हाईवा/ट्रक की वसूली किये जाने की बातें सामने आ रही है।

इसके अलावा सौ से अधिक की संख्या में ट्रैक्टर एवं 407 वाहन से भी बालू की तस्करी बदस्तूर जारी है। रात्रि के नौ बजे के बाद स्कार्पियो एंव अन्य लग्जरी वाहनों के माध्यम से बालू लोड वाहनों को बारी-बारी से स्कॉट कर गन्तव्य तक पहुंचाया जाता है। उन स्कॉट वाहनों में दबंग एवं आपराधिक किस्म के लोग भी शामिल रहते हैं।

हालांकि धनबाद उपायुक्त और एसएसपी लगातार टीम कोकार्रवाई के लिए भेज रहे हैं, लेकिन उन्हें सफलता नही मिल रही।कभी कभार सुबह में एक दो गाड़िया आई वाश के लिए जब्त कर लिया जाता है।ताकि वरीय अधिकारियों के फटकार से बच सकें।

Share with family and friends: