Simdega: दिल्ली की झांकी में भाग लेने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

दिल्ली की झांकी में भाग लेने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

सिमडेगा : दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान झारखंड राज्य की झांकी में सिमडेगा जिला

के चक्रीय विकास संस्थान द्वारा संचालित छोटानागपुरी लोक संगीत नृत्य प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा एवं

पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज सिमडेगा की चार छात्राएं रुत जड़िया,अनिमा कुमारी, प्रतिमा कुमारी,

प्रियंका सांगा कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान झारखंड राज्य की झांकी

में मांदर नगाड़ा बजाकर जिले का नाम रोशन किया,सभी छात्राएं 13 जनवरी को दिल्ली गई थी.

और नियमित अभ्यास के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाली झांकी में झारखंड राज्य

का प्रतिंधित्व किया.

मांदर, नगाड़ा बजाकर झारखंडी संस्कृति को दर्शाया.इनके सिमडेगा लौटने पर कालेज परिसर में प्राचार्य

सत्यव्रत ठाकुर के अगुवाई में इनका भव्य स्वागत किया गया.

चारों छात्राओं का स्वागत कॉलेज की छात्राओं के स्वागत गीत के साथ फूल माला पहनाकर,एवं शॉल ओढ़ाकर

किया गया.प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर ने सभी छात्राओं को दिल्ली में कॉलेज के साथ सिमडेगा जिले का नाम रोशन

करने के लिए धन्यवाद दिया.

Also Read : आज सिमडेगा पहुंचेगी राहुल की न्याय यात्रा

साथ ही अपने कला को आगे बढ़ाने के लिए समय के साथ अनुशासन बनाए रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही.

शिक्षा के साथ साथ व्यवहार कुशल रहकर आगे बढ़ने की बात कही.मौके पर शिक्षक आर के कासी,

दुर्गविजय सिंह देव,सहित छात्राओं ने भी अपने अनुभव को सभों के सामने रखा.मौके पर कॉलेज की

शिक्षिका सुमन लकड़ा,प्रियंका राज मुंडा, ज्योति तिर्की, अजिताभ राज,सुमन केरकेट्टा, मनोरमा सुनीता मिंज,

निशात अंजुम,किरण माला,रवि पाढ़ी,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रांची में गणतंत्र दिवस पर ये झांकियां रहेगी आकर्षण का केन्द्र, 10 झांकियों की मिलेगी झलक

 

Share with family and friends: