पटना : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में गृह विभाग ने गुरुवार यानी छह अगस्त को छह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों और 26 बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला कर दिया। यह बदलाव लॉ एंड ऑर्डर की मजबूती और चुनावी प्रबंधन को लेकर बेहद अहम माने जा रहे हैं। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। स्थानांतरण होने वाले अधिकारियों में 2021 बैच के मोहम्मद मोहिबुल्लाह अंसारी, 2022 बैच की शैलजा, संकेत कुमार, गरिमा, साक्षी कुमारी और 2023 बैच की कोमल मीणा शामिल हैं। इस ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट में युवा और जुझारू आईपीएस अधिकारियों को फ्रंटलाइन ड्यूटी सौंपी गई है।
6 IPS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
1. आईपीएस मो. मोहिबुल्लाह अंसारी, जो पहले पटना में एसडीपीओ-1 थे, अब उन्हें पटना एसडीपीओ (लॉ एंड ऑर्डर-2) की जिम्मेदारी दी गई है।
2. आईपीएस शैलजा (2022 बैच) को वैशाली से हिलसा (नालंदा) एसडीपीओ-1 के रूप में भेजा गया है।
3. आईपीएस संकेत कुमार को सारण से रोहतास (बिक्रमगंज) एसडीपीओ बनाया गया है।
4. आईपीएस गरिमा को मुजफ्फरपुर के सरैया एसडीपीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
5. आईपीएस साक्षी कुमारी को बेगूसराय के बलिया एसडीपीओ के पद पर भेजा गया है।
6. आईपीएस कोमल मीणा (2023 बैच) को पटना के मसौढ़ी एसडीपीओ-1 की जिम्मेदारी मिली है।
बिहार पुलिस सेवा के 26 DSP अधिकारियों का ट्रांसफर
1. सुनीता कुमारी को सीतामढ़ी के पुपरी एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई है।
2. नव वैभव को पटना ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है।
3. रामकृष्णा को कटिहार का साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है।
4. गोपाल कृष्ण को जहानाबाद साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है।
5. नवल किशोर को पटना साइबर क्राइम डीएसपी की जिम्मेदारी मिली है।
6. शैलेश प्रीतम को बनमनखी एसडीपीओ बनाया गया है।
7. सुशील कुमार को अररिया एसडीपीओ बनाया गया है।
8. राजेश कुमार को झाझा एसडीपीओ और मुजफ्फरपुर रेल डीएसपी जैसे दोहरी भूमिका दी गई है।
यह भी देखें :
निगरानी और विशेष इकाइयों में भी नियुक्ति
भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निगरानी ब्यूरो में भी नियुक्तियां की गई हैं। मो. वसिम फिरोज को पटना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का डीएसपी बनाया गया है। नरेंद्र कुमार को भी पटना निगरानी डीएसपी बनाया गया है। वहीं, प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में सहरियार अख्तर और सुमित कुमार की पोस्टिंग की गई है।
यह भी पढ़े : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला
Highlights