रांचीः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज ‘हूल दिवस’ के अवसर पर राज भवन में हूल क्रान्ति के महानायक सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर राज्यपाल ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ विद्रोह के प्रतीक हूल दिवस पर सिदो-कान्हू को नमन किया. राज्यपाल ने कहा कि इनकी गौरव गाथाएं आनेवाली पीढ़ियों को शोषण, अत्याचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने और मातृभूमि की सेवा के प्रति प्रेरित करती रहेंगी.