राज्यपाल ने तपोवन मंदिर में लगाया झाड़ू-पोछा

रांचीः 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आज झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंदिर में झाड़ू लगाया। राज्यपाल ने आज शाम 4 बजे राजधानी रांची स्थित तपोवन मंदिर में झाड़ू और पोछा लगाया।

22Scope News

मंदिर परिसर पहुंचते ही उन्होंने पहले भगवान के दर्शन किये और फिर वहां झाड़ू लेकर सफाई करना शुरु कर दिया। मंदिर में उन्होंने पोछा भी लगाया।

पीएम मोदी के आह्वान पर देशभर के नेता सफाई में जुटे

मालूम हो कि पीएम मोदी के आह्वान पर देश भर के कई नेता मंदिर परिसरों में जा-जाकर साफ-सफाई कर रहे हैं। इसी को लेकर आज राज्यपाल ने ही रांची के तपोवन मंदिर में सफाई की।

ये भी पढे़ं- प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर फ्लैग मार्च 

इस दौरान राज्यपाल ने एक श्रमिक की तरह बहुत ही विनम्र भाव से मंदिर के प्रांगण की सफाई की। सफाई के बाद राज्यपाल ने वहां मौजूद गरीब बच्चों को चॉकलेट भी बांटी।

Share with family and friends: