रफ्तार का कहर, सड़क किनारे खड़े पति-पत्नी को पिकअप ने कुचला, घटनास्थल पर ही मौत

रफ्तार का कहर, सड़क किनारे खड़े पति-पत्नी को पिकअप ने कुचला, घटनास्थल पर ही मौत

सुपौल : भीमपुर थाना क्षेत्र के सुरसर नदी पुल के पास एनएच-57 पर दर्दनक सड़क दुर्घटना घटी है। जिसमें एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े पति-पत्नी को कुचल दिया है जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चों को बस पर चढ़ाने के लिए अपने घर के आगे एनएच किनारे पति-पत्नी खड़े थे। उसी क्रम में तेज रफ्तार पिकअप ने पति- पत्नी को कुचल दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने भीमपुर के पास एनएच-57 को जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक पति-पत्नी भीमपुर पंचायत के वार्ड-11 का निवासी थे। जानकारी मिली है कि मृतका फूल कुमारी सरकारी स्कूल की शिक्षिका थी। फिलहाल सड़क जाम के कारण एनएच-57 पर आवाजाही प्रभावित हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस समझाने बुझाने में जुट गई है।

यह भी पढ़े : लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही 3 अपराधी गिरफ्तार

यह भी देखें :

इमरान खान की रिपोर्ट

Share with family and friends: