शहरी क्षेत्र के स्कूलों के पारा शिक्षकों का मानदेय चार फीसदी बढ़ाया जायेगा

रांची. राज्य के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में कार्यरत पारा शिक्षकों के मानदेय में चार फीसदी की बढ़ोतरी होगी. इसके लिए सेवा शर्त नियमावली में संशोधन होगा.

यह आश्वासन मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे ने उनसे मिलने गये झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को दिया.

नियमावली में शहरी क्षेत्र के शिक्षकों के सेवा सत्यापन का प्रावधान नहीं होने के कारण मानदेय में वार्षिक बढ़ोतरी नहीं हुई है. मोर्चा के सिद्दीक शेख ने बताया कि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 60 से 65 वर्ष करने के संबंध में भी विचार करने का आश्वासन दिया गया.

प्रतिनिधिमंडल ने आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों को भी सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देने की मांग की. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी से मुलाकात की.

प्रशासी पदाधिकारी ने कहा कि द्वितीय आकलन परीक्षा की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में विकास चौधरी, सुमन कुमार सिंह, नसीम अहमद, नागेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Share with family and friends: