बोकारो : चास थाना क्षेत्र के भगवती कॉलोनी निवासी पवन कुमार गिरिया के मकान को बैंक अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बुधवार को सील कर दिया है. उनके घर में रखे गए समानों को भी जब्त कर लिया है. पवन कुमार गिरिया पूजा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं.
स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि पवन कुमार गिरिया पर बैंक का 6 करोड़ रुपए बकाया था. इसके बाद उन्हें कई नोटिस भेजा गया, लेकिन उन्होंने राशि नहीं चुकायी.
उन्होंने बताया कि बैंक ने उनके मकान को 2014 में 1 करोड़ 3 लाख में सेल कर दिया. 2015 में उनके मकान को सील करते हुए वहां 55 हजार रुपये सलाना पर गार्ड की तैनाती की गई, जिसका भुगतान बैंक करता रहा. जब मकान सील की गई, तब पवन कुमार गिरिया का समान इस घर में था। जिसके कारण मकान खरीददार को दखल नहीं दिलाया जा सका.
एसडीएम चास के निर्देश पर बुधवार को उनके समान को जब्त कर उन्हें सूचना दिया जायेगा कि वे अपना समान ले जाएं. मैनेजर ने बताया कि उनका कोई पता नहीं चल रहा है इसलिए उनके मेल पर सूचना दी जा रही है.
रिपोर्ट : चुमन