Thursday, August 28, 2025

Related Posts

गणेश चतुर्दशी को लेकर मूर्तियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप, जिले में धूम-धाम से मनाया जाता है गणेश उत्सव

हजारीबागः जिला रामनवमी के नाम से तो जाना जाता ही है, लेकिन अब हजारीबाग में गणेश चतुर्दशी के अवसर पर गणेश पूजा भी धूमधाम से मनाए जाने लगी है. इस बार कुम्हारटोली स्थित लगभग डेढ़ सौ की संख्या में गणेश भगवान की आकर्षक मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए मूर्तिकार दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मौसम में बदलाव की वजह से शाम सुबह बारिश भी हो रही है. जिसकी वजह से थोड़ी मूर्ति निर्माण में यह बारिश खलल भी डाल रही है. इसके बावजूद मूर्तिकार कड़ी परिश्रम करके मूर्ति को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.

मूर्तिकार अमित कुमार ने बताया की बारिश के कारण मार्केट थोड़ा डाउन है. इसलिए कम मूर्ति बनाए है, लेकिन बैकग्राउंड पैटर्न पर मूर्तियां बनाए है. जिले के मेन चौक पर जहां गणेश उत्सव मानता है. वहां मूर्ति दे रहे है और लगभग 2 हजार से 15 हजार तक की मूर्तियां यहां मौजूद है. वहीं मूर्ति खरीदने पहुंचे खरीदार ने बताया की हजारीबाग को इंटरनेशनल रामनवमी के लिए जाना जाता है पर वह चाहते हैं कि मुंबई की तरह सभी लोग मिलकर यहां गणेश उत्सव मनाए. साथ ही शांति और सौहार्द के साथ गणेश पूजा करें.

रिपोर्टः शशांक शेखर

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe