Ranchi : 25 मार्च को झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है। इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय निगरानी विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। हालांकि 25 मार्च को कैबिनेट की अहम बैठक शाम 4 बजे से या फिर विधानसभा की बैठक के ठीक बाद हो सकती है। बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है।
ये भी पढ़ें- Palamu Mafia : माफिया राज! छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, 5 जख्मी…
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और कुछ अहम निर्णयों पर मुहर लग सकती है। खासतौर पर, विकास परियोजनाओं और राज्य के सामाजिक-आर्थिक स्थिति से जुड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इसके अलावा, राज्य में विभिन्न विभागों की योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा भी की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : ईद और रामनवमी पर माहौल खराब किया तो खैर नहीं, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के निर्देश…
Jharkhand Cabinet : ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विकास पर होगी चर्चा
सूत्रों का कहना है कि बैठक में झारखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विकास से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही, राज्य के शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार क्षेत्रों में सुधार के लिए नए प्रस्तावों पर भी विचार किए जा सकते हैं। यह बैठक राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इसमें झारखंड के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : उफ्फ कब रुकेगी ये बारिश, इस दिन से मौसम साफ होने के आसार…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही संकेत दिए थे कि सरकार का फोकस राज्य के सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास लाने पर होगा, और इस बैठक में उन योजनाओं को लागू करने के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।
Highlights