प्रदेश भाजपा के महामंत्री बालमुकुन्द सहाय ने दी जानकारी
रांची : काशी विश्वनाथ मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम का देश के 51 हजार स्थानों पर सीधा प्रसारण भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जाएगा. झारखंड में भी पार्टी के द्वारा सभी जिलों ओर मंडलों में कार्यक्रम का आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को सौंदर्यीकरण पूरा होने पर मंदिर का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में झारखंड प्रदेश भाजपा ने भी प्रदेश भर में शिवालय, देवालय और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बड़े एलईडी स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण करेगी. जिसमें साधु, संत, श्रद्धालु और भाजपा के लोग मौजूद रहेंगे. साथ ही साधु-संतों को सम्मानित भी किया जाएगा.
प्रदेश भाजपा के महामंत्री बालमुकुन्द सहाय ने बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा ने आस्था से जुड़े इस लोकार्पण को लेकर कई कार्यक्रम तय किए हैं. इसी के तहत झारखंड में भी देवालय, शिवालय में धार्मिक स्थलों पर एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा. पहले प्रभातफेरी, फिर उसके अगले दिन स्वक्षता अभियान चलाया जाएगा, फिर 13 को पूजा अर्चना के साथ ही कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से काशी विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण काफी भव्य तरीके से हुई है. जो लोगों के मन को मोह रहा है. लोकार्पण के अवसर पर देश के साधु संत,महात्माओं, मुख्यमंत्री, प्रबुद्ध जन प्रत्यक्ष रूप से इसमें भाग लेंगे.
रिपोर्ट : मदन सिंह