नई दिल्ली : सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने सऊदी अरब के
युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक के दौरान पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या का मुद्दा उठाया.
इस हत्याकांड का हवाला देकर सऊदी अरब के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति लंबे समय से आलोचना करते रहे हैं.
बाइडेन की मुखर आलोचना के कारण दो रणनीतिक साझीदारों में आई दूरी को पाटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति
बाइडेन सऊदी अरब की यात्रा पर शुक्रवार को पहुंचे हैं.
क्योंकि दोनों देशों के बीच आई कड़वाहट के कारण दुनिया की तेल आपूर्ति अधर में लटकी हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति का सऊदी अरब के युवराज ने शाही महल में किया स्वागत
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने पहले एशिया दौरे में शुक्रवार को सऊदी अरब पहुंचे.
जहां सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने शाही महल में उनका स्वागत किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज बिन सलमान के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की तकरीबन तीन घंटे की
मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें खाशोगी हत्याकांड का मुद्दा भी शामिल था.
2018 में पत्रकार जमाल खाशोगी की हुई थी हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति से युवराज मोहम्मद बिन सलमान की मुलाकात में यह मुद्दा
उठने पर युवराज ने इस हत्याकांड को लेकर अफसोस जताते हुए कहा कि इस मामले की जांच से लेकर मुकदमे
और सजा लागू करने तक सभी कानूनी प्रावधानों का पालन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि साल 2018 में तुर्की में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खाशोगी की हत्या कर दी गई थी.
जिन्हें सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान का बड़ा आलोचक माना जाता था.
इस हत्याकांड से उठे सवाल सऊदी अरब के शाही परिवार को हमेशा से असहज करते रहे हैं.