Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

RJD के 2 विधायक विभा देवी व छोटे लाल राय ने थामा JDU का हाथ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया। परसा विधायक छोटे लाल राय और नवादा विधायक विभा देवी जदयू में शामिल हो गईं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया। रजौली से राजद विधायक प्रकाश वीर कल यानी 14 अक्टूबर को जदयू ज्वाइन करेंगे। बता दें कि ये तीनों विधायक कल ही राजद पार्टी से इस्तीफा दिया था। कुछ दिन पहले वीभा देवी और प्रकाश वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता, प्रिंस खान गिरोह के 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Dhanbad: धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भगोड़े अपराधी प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को पुलिस ने हथियार, बम और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। धनबाद एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता प्रिंस खान गुर्गे के सैफी उर्फ मेजर धनबाद के विभिन्न व्यवसायियों को फोन कर लगातार रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इन अपराधियों के आर्थिक स्रोतों का पता लगाने, शूटरों एवं...

Hazaribagh: हार्डकोर नक्सली सुनील गंझू गिरफ्तार, 42 मामलों में था वांछित

Hazaribagh: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हार्डकोर माओवादी और पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 42 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। झारखंड का “टेरर” कहा जाने वाला यह दुर्दांत नक्सली बेलतू नरसंहार जैसे चर्चित कांड में भी शामिल था, जिसमें 13 ग्रामीणों की निर्मम हत्या की गई थी।Hazaribagh: एसपी ने बताया एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर जोराकाट इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुनील गंझू बताया। वह मूल रूप से चतरा...

पारदर्शी हो विधायी प्रक्रिया, बोले ‘उत्कृष्ट विधायक’ विनोद सिंह

रांची : पारदर्शी हो विधायी प्रक्रिया- झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन

किया जा रहा है. इस मौके पर उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह संबोधित करते हुए

बगोदर की जनता का धन्यवाद किया. इस मौके पर उन्होंने धरती आबा बिरसा मुंडा को नमन किया.

उन्होंने कहा कि सदन में उठाये गए सवालों के आश्वासन पर सरकार गंभीर हो.

विधायी प्रक्रिया और पारदर्शी हों. धनबाद के बाघमारा में कोयला चोरी में चार लोगों की मौत की

जांच की मांग की. अपने पिता स्वर्गीय महेंद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि

किताबों से उनका नाता था. वे विधानसभा से सम्मान के रूप में मिली राशि से पुस्तक खरीदकर कॉलेजों को देंगे.

alamgir alam 22Scope News

सदन में गंभीर रहें पक्ष-विपक्ष- मंत्री आलमगीर आलम

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम विधानसभा स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को

संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने सभी को बधाई दी.

उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह को याद किया.

उन्होंने अपील की कि सदन में पक्ष-विपक्ष को गंभीर होना चाहिए, ताकि सदन का समय व्यर्थ न जाए.

उसका सदुपयोग हो. उन्होंने लोकतंत्र की खूबसूरती पर जोर दिया.

पारदर्शी हो विधायी प्रक्रिया: संसदीय दायित्व के तीन वर्ष का लोकार्पण

स्पीकर रबींद्र नाथ महतो द्वारा रचित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व के तीन वर्ष’ का लोकार्पण किया जा रहा है. इस मौके पर उड़ान पुस्तिका का विमोचन किया जा रहा है. राज्यपाल का अभिभाषण पुस्तक का विमोचन किया गया. वित्त मंत्री का बजट भाषण पुस्तक का विमोचन किया गया.

पारदर्शी हो विधायी प्रक्रिया: तीन दिनों तक चलेगा जश्न

बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन यानी 22 नवंबर को स्थापना दिवस के साथ-साथ उत्कृष्ट विधायक और कर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं दूसरे दिन 23 नवंबर को सांस्कृतिक समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 23 नवंबर को डॉ कुमार विश्वास का काव्य पाठ इस समारोह का मुख्य आकर्षण होगा. इसके अलावा इस दिन राज्य के स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी. इसके अलावा विधानसभा द्वारा केंद्र व राज्य संबंध पर इसी दिन राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है. देशभर के विधिक व संसदीय विशेषज्ञ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च, पीआरएस द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचेंगे. देशभर के विशेषज्ञ इसमें 10 अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे.

Read More :

Related Posts

UGC NET EXAM 2025: 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026...

Desk: जो छात्र UGC NET EXAM 2025 की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)...

JioBharat: सिर्फ 799 रुपये में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन...

DESK: रिलायंस जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में देश का पहला ‘सेफ्टी-फर्स्ट’ मोबाइल फोन JioBharat लॉन्च किया है। मात्र ₹799 की कीमत वाला...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कटिहार के प्रेक्षक नियुक्त किए...

Ranchi: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री एवं...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel