Chatra– पड़ोसन से इश्क – चतरा सदर थाना क्षेत्र के आरा पंचायत में एक युवक को होली की खुमारी में पड़ोसन की पत्नी के साथ इश्क फरमाना मंहगा पड़ गया.
पत्नी से इश्क लड़ाने से नाराज पति ने प्रेमी युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. इस मारपीट में सिर्फ प्रेमी ही नहीं बल्कि उसकी मां और परिजन भी गंभीर रुप से घायल है.
ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने सभी को हजारीबाग, सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
दोनों पक्ष की ओर से सदर थाना में आवेदन दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
पूरे मामले का प्रत्यक्षदर्शी बंसती देवी का कहना है कि दोनों के बीच होली के पहले ही कुछ चल रहा था, इसकी भनक पति को लग गयी थी. होली के दिन जब सारा गांव मस्ती में तहबोर था, कुछ ऐसी वारदात हुई कि दोनों पक्ष में विवाद की शुरुआत हो गयी.
लेकिन होली के अवसर देखते हुए ग्रामीणों ने दोनों पक्ष का शांत करवा दिया. रविवार के दिन जब सभी अपने अपने खेतों में काम रहे थें, इसी बीच दोनों पक्ष में तकरार की शुरुआत हो गयी, कहासुनी से शुरु होकर मामला लाठी डंडों तक आ पहुंचा.