खगड़िया : बड़ी खबर खगड़िया से सामने आ रही है। जहां पांच लोगों की सामूहिक रूप से मौत की खबर सामने आई है। एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और उसके बाद तीन जवान बेटियों की गला रेत कर हत्या कर दी। तीनों बेटियों की उम्र 16साल, 18 साल और 15 साल के करीब बताई जा रही है।
वहीं इस दौरान हत्यारे पिता ने अपने दो बेटों की भी हत्या करने की कोशिश की,लेकिन वह किसी तरह छिपकर अपनी जान बचा सके। घटना की सूचना के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले में पुलिस भी जांच के लिए पहुंच गई। सामूहिक हत्या की यह घटना एकनियां की बतायी जा रही है।

घटना में अपनी जान बचाने में कामयाब रहे बेटे ने बताया कि रात डेढ़ बजे के करीब सनकी ने पहले पत्नी को फंदे पर लटकाया और उसके बाद दाबी से तीनों बेटियों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



































