जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की हुई बैठक, प्रशांत सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद

पटना : जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की अध्यक्षता में शेखपुरा हाउस में हुई। बैठक में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और मुख्यालय संयोजक नरेंद्र प्रसाद मंडल के साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सभी सदस्य व अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। मुख्यालय संयोजक नरेंद्र प्रसाद मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज की बैठक में पहले से प्रस्तावित पांच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। इनमें मुख्य तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन प्रक्रिया का कार्यक्रम तय किया गया। पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर भी विचार विमर्श किया गया।

DIARCH Group 22Scope News

पार्टी द्वारा घोषित परिवार लाभ कार्ड को हर आम आदमी तक पहुंचाने पर चर्चा हुई

इनके अलावा पार्टी द्वारा घोषित परिवार लाभ कार्ड को हर आम आदमी तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। यह भी बताया गया कि बिहार की जनता क्राउड फंडिंग के माध्यम से जन सुराज की सहायता करने की इच्छुक है। इसके लिए भी विचार-विमर्श कर व्यवस्था बनाई गई है। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि पार्टी द्वारा समाज से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दों, जिनपर बीते दिनों विधानसभा घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था, उसपर कार्रवाई करने के लिए सरकार पर दवाब बनाने का भी निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े : जनसुराज की धमाकेदार एंट्री, भाजपा की 70 महिला कार्यकर्ताओं ने थामा हाथ

प्रेम कश्यप की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img