पटना : बिहार एवं झारखंड के नव गठित निदेशक पर्षद की बैठक बिस्कोमान मुख्यालय पटना में अध्यक्ष विशाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बिहार राज्य में सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ता प्रदान करने एवं राज्य के किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक, बीज, कीटनाशक एवं कृषि यंत्र आदि निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने हेतु बिस्कोमान प्रतिबद्ध है। जैसा कि आप सब अवगत है कि बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है, यहां की अर्थव्यवस्था मूलतः कृषि पर ही आधारित है। बिहार राज्य में किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध होना प्रायः एक चूनौतिपूर्ण कार्य बना रहता है।
विशाल सिंह के नेतृत्व में सहकारी शिष्टमंडल द्वारा शिष्टाचार भेंट एवं किसानों के हित में वार्ता हुई
आपको बता दें कि बिस्कोमान द्वारा किसानों के हितार्थ प्रहलाद जोशी, मंत्री उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सहकारी सर्वाजनिक वितरण विभाग भारत सरकार एवं पियुष गोयल, मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग विभाग भारत सरकार नई दिल्ली से बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में सहकारी शिष्टमंडल द्वारा शिष्टाचार भेंट एवं किसानों के हित में वार्ता हुई। राज्य के किसानों को ससमय गुणवत्तापूर्ण उर्वरक, बीज, कीटनाशक एवं कृषि यंत्र आदि की उपलब्धता निर्धारित मूल्य पर करने हेतु सहकारिता क्षेत्र में व्यापक आधारभूत संरचना राज्य में उपलब्ध है। उसे पूर्णतः उपयोग में लाने की जरूरत है। भारत सरकार से सहकारी शिष्टमंडल द्वारा आग्रह किया गया। मंत्री द्वारा किसानों के हित में हर सम्भव मदद करने हेतु आश्वस्त किया गया।
इस कार्यक्रम में कई लोग शामिल हुए
वर्तमान परिवेश में बिहार राज्य में चावल आपूर्ति में अनावश्यक विलम्ब एवं उसके चलते सहकारी बैंक व पैक्सों के वित्तीय स्थिति पर पड़ने वाले कुप्रभाव के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को अवगत कराया गया कि अभी भी 456000.00 मिट्रिक टन चावल की आपूर्ति अवशेष है एवं सीएमआर आपूर्ति हेतु समय वृद्धि करने हेतु सहकारी शिष्टमंडल द्वारा आग्रह किया गया। उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक मंत्रालय द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए 10 जुलाई 2025 को राईस मिलिंग/सीएमआर आपूर्ति अवधि को 10 अगस्त 2025 तक विस्तारित कर दिया गया। प्रेसवार्ता में बिस्कोमान के अध्यक्ष विशाल सिंह एवं बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे, बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष विनय शाही एवं बिस्कोमान के उपाध्यक्ष महेश राय, निदेशक, डॉ. जितेंद्र कुमार, विधायक विनय कुमार, विधायक मनोज कुमार, पूर्व विधान पार्षद राम कलेवर प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, मनेश्वर पाहन, राकेश कुमार, मधुप्रिया, शाहिन कलाम, अभिजीत कुमार, पार्थ कुमार यादव, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, पाटलीपुत्रा के अध्यक्ष रितेश कुमार एवं जिला केंद्रीय सहकारी बैंक वैशाली के अध्यक्ष सुधी रंजन प्रसाद. मो. कलाम वारशि, पूर्व अध्यक्ष, केंद्रीय सहकारी बैंक, कटिहार एवं अन्य वरीय सहकारी नेतागण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए पेंशन
अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights