Dhanbad– शहरी गरीबों को एक छत देकर उनके जीवन में एक नुतन आशा और आत्म संतोष का संचार करने की बहु प्रचारित योजना नगर निगम धनबाद में गड़बड़ झाला का शिकार होता नजर आ रहा है.
धनबाद नगर निगम में पीएम आवास योजना (शहरी) का लाभ देने में अनियमितता का मामला उजागर हुआ है.
वार्ड संख्या 18 के आम बगान क्षेत्र के चुरामन राय ने नगर आयुक्त से गुहार लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रेखा दास एवं निर्मला दास को गलत तरीके से उनके जमीन पर आवास निर्माण की अनुमति दे दी गई है. जबकि उनके द्वारा 2019 में ही उक्त जमीन का पावर ऑफ अटर्नी राजा खान नामक व्यक्ति को दे दिया गया है. पिछले दिनों अंचलाधिकारी ने जमीन मापी के बाद उनके हक में फैसला भी दिया है.
चुरामन राय ने उनकी जमीन पर पीएम आवास का योजना की स्वीकृति देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. नगर आयुक्त ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
बता दें कि शहरी गरीबों और छत विहीन झोपड़ पट्टियों में रहने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी योजना मानी जाती है, केन्द्र सरकार को पूरा जोर देश के सभी गरीबों को एक छत मुहैया करवाने की है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में इस प्रकार की खामी रहेगी तब यह अपने उदेश्य को किस प्रकार प्राप्त कर सकेगा.