खगड़िया : खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आई है। वहीं मृतक युवक कपुरी सिंह के 30 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार बताया गया है जो पेशे से ड्राइवर था। जिसे बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, सुनील अपने घर में अकेले सो रहे थे। अपराधी खिड़की के सहारे घर में दाखिल हुए और तीन गोलियां दाग दीं। जिससे मौके पर ही सुनील कुमार की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए
आपको बता दें कि लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो सुनील कुमार का शव खुन से लथपथ नजर आई। जिसमें घटना का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बहरहाल, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है। ग्रामीणों के कथनानुसार सुनील कुमार को ससुराल पक्ष से लड़ाई चल रही थी।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, 2 जिंदा कारतूस किया बरामद – परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार
पूछताछ में परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। मृतक युवक के शव को पुलिसिया कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया है। फिलहाल पुलिस प्रशासन आवश्यक बिंदुओं पर पूछताछ जारी कर पुलिसिया जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जांचोपरांत दोषियों पर उचित कार्रवाई कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़े : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के ठिकाने से ऑटोमैटिक कार्बाइन राइफल बरामद
राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights