अपने प्रेमी संग 4 बच्चे की मां हुई फरार, थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

भागलपुर : भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना के बाद पति ने जोगसर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामला सामने आते ही थाने में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, पीड़ित पति रामचंद्र तूरी ने बताया कि उसकी पत्नी बिना देवी का पिछले कुछ वर्षों से छोटी साहेबगंज निवासी टिंकू चौधरी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था लेकिन मोहल्लेवासियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत करा दिया गया था।

अपने प्रेमी संग 4 बच्चे की मां हुई फरार, थाने में चला हाई वोल्टेज ड्रामा

पत्नी ने उस समय वादा किया था कि वह टिंकू से कोई संबंध नहीं रखेगी – पति

पत्नी ने उस समय वादा किया था कि वह टिंकू से कोई संबंध नहीं रखेगी। बावजूद इसके वह लगातार टिंकू के संपर्क में रही। रामचंद्र के मुताबिक, टिंकू चौधरी उसकी गैरमौजूदगी में अक्सर उसके घर आता था। जब उसने इसका विरोध किया तो टिंकू ने उसे मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। रामचंद्र ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। बच्चों ने भी बोला कि उनकी मां टिंकू के साथ घर छोड़कर चली गई है।

घटना के बाद थाना परिसर में लोगों की उमड़ पड़ी भीड़

इस घटना की जानकारी मिलते ही जोगसर थाना परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जिसे संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद संजय सिन्हा मौके पर पहुंचे और रामचंद्र के परिवार को समझा-बुझाकर शांत कराया। वार्ड पार्षद ने आश्वासन दिया कि परिवार को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी और पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी।

यह भी देखें :

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी

फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस मामले ने स्थानीय समाज में हलचल मचा दी है। एक बार फिर पारिवारिक संबंधों और सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जोगसर थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी टिंकू चौधरी और फरार महिला की तलाश की जाएगी। पूरे मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित पति अपने बच्चों के साथ न्याय की गुहार लगा रहा है।

यह भी पढ़े : रात के अंधेरे में अपराधियों से भिड़ गए पुलिस-STF, कुख्यात अपराधी ढेर…

राजीव ठाकुर की रिपोर्ट