Giridih– भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कोयरीडीह गांव में डायन बिसाही के अंध विश्वास में एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि मृतक मंगरा मरांडी की बेटी सीमा मरांडी के ससुर और देवर के द्वारा सीमा को डायन का आरोप लगा कर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बात को लेकर कोयरीडीह गांव में सीमा मरांडी के घर पर पंचायत बुलायी गयी थी. मृतक मंगरा मरांडी और उसकी पत्नी बड़की बास्के इसी पंचायत में भाग लेने पहुंचा था. लेकिन इनके पहुंचते ही सीमा का देवर छोटका सोरेन उर्फ अंकुश सोरेन ने लाठी डंडे से मृतक मंगरा मरांडी पर हमला कर दिया.
इलाज के लिए अस्पताल ले जाने क्रम में मंगरा मरांडी की मौत हो गयी. जबकि सीमा मरांडी और उसकी मां बड़की बास्के गंभीर रुप से घायल है. दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मृतक बड़की बास्के (52 वर्ष) को बेहतर उपचार के लिए गिरीडीह रेफर कर दिया. मारपीट के क्रम में बड़की बास्के का एक हाथ टूट गया है
.मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने देवर छोटका सोरेन उर्फ अंकुश सोरेन और सीमा की सास बड़की टूडू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसडीपीओ मुकेश महतो ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्यूरो रिपोर्ट















