PATNA: पटना विवि छात्रसंघ चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है.
प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential debate) के साथ आज प्रचार का शोर थम जाएगा.
साइंस कॉलेज के खुले मैदान में प्रेसिडेंशियल डिबेट होगा.
सभी सात अध्यक्ष उम्मीदव अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
बता दें कि 19 नवंबर को मतदान होगा. 19 को ही देर शाम
तक परिणाम आने की संभावना जताई गई है.
इस बार चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए खड़े सभी
प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.
चुनाव में सभी पार्टियों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लगातार
सभी कॉलेजों में जाकर वोट के लिए अपील कर रहे हैं.
कोई पानीपुरी, बिरयानी और मोमोज से वोट मांग रहे तो
कोई पैरों पर गिरकर. पटना में पहली बार ऐसा देखने को मिला है.
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (Patna University Students Union) के चुनाव में कुल
24 हजार 523 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
पटना विवि छात्रसंघ चुनाव : कौन-कौन हैं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
छात्र राजद के प्रत्याशीः छात्र राजद के अध्यक्ष पद के
उम्मीदवार साकेत कुमार पटना कॉलेज के यूजी स्टैटिस्टिक
पार्ट 2 के छात्र हैं. साकेत फुलवारीशरीफ के रहने वाले हैं.
आइसा के प्रत्याशी: छात्र आइसा के अध्यक्ष पद के
उम्मीदवार आदित्य रंजन दरभंगा हाउस के पीजी हिंदी 1 सेमेस्टर के छात्र हैं.
निर्दलीय प्रत्याशी: अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार मानसी
झा दरभंगा हाउस के पीजी हिस्ट्री 1st सेमेस्टर की छात्रा है.
मानसी सीतामढ़ी की निवासी हैं और अभी अपने परिवार के साथ पटना में रहती हैं.
छात्र जदयू के प्रत्याशी: छात्र जदयू के अध्यक्ष पद के
उम्मीदवार आनंद मोहन दरभंगा हाउस के पीजी 4th सेमेस्टर के छात्र हैं.
आनंद पालीगंज के निवासी हैं लेकिन पटना के आशियाना नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं.
छात्र जाप के प्रत्याशी: छात्र जाप के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश पटना साइंस कॉलेज के पीजी जूलॉजी 4th सेमेस्टर के छात्र हैं.
एबीपीवी के प्रत्याशी: ABVP के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रगति राज दरभंगा हाउस के पीजी पॉलिटिकल साइंस 4th सेमेस्टर की छात्र हैं.
रिपोर्ट: प्रणव राज