रांची: वित्तीय वर्ष 2024-25 में कर दाता होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने के प्रति जागरूक हुए हैं। रांची नगर निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 के होल्डिंग टैक्स का एकमुश्त भुगतान 30 जून तक करने पर टैक्स की राशि पर अतिरिक्त छूट के साथ अधिकतम 15 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई थी।
होल्डिंग टैक्स के भुगतान पर दी जार ही छूट का करदाताओं ने लाभ लिया। एक अप्रैल से 30 जून तक 76,527 करदाताओं ने होल्डिंग टैक्स के तहत 32,93,39,923 रुपये का भुगतान किया।
रविवार को वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के अंतिम दिन नगर निगम कार्यालय व डोरंडा अंचल कार्यालय स्थित जन सुविधा केंद्र पर करदाताओं ने होल्डिंग टैक्स के तहत 3.50 करोड़ रुपये का भुगतान किया। टैक्स के भुगतान पर दी जा रही छूट के तहत कर दाताओं ने 2.40 करोड़ रुपये क्लेम किया है।